महाराजा एस्टेट कॉलोनी मथुरा में 75 वें स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस 2021 का पूरा कार्यक्रम-
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा।
देशभक्ति गीत पर नाचते हुए हमारे बाल कलाकार। परी, शिवानी, कुमकुम और साक्षी
जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा........
भैया दिव्यांश शर्मा
आज तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से......
साक्षी और शगुन
मेरा जूता है जापानी......फिर भी दिल है हिंदुस्तानी...
परी, शिवानी, मान्या, कुमकुम और साक्षी
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए.......
श्रीमती जयलक्ष्मी सारस्वत और श्रीमती सीमा चौधरी
देश भक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा पर नृत्य प्रस्तुत करते हुए
भैया भवनेश, भैया निशू ,भैया यीशु और भैया वंश।
हम लोगो को समझ सको तो समझो दिलबर जानी........
ट्विंकल, समीक्षा, दिव्यांश और तन्नु के साथ पिहु
I Love My India साक्षी, याशिका और तन्नु
कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले- दिव्यांश, लविश, माधव, समीक्षा, तन्नू, पीहू
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह जी
विशिष्ट अतिथि श्री रघुवीर सिंह जी,श्री नेम सिंह जी और श्री रमेश चंद्र जी
सम्मानित अतिथियों के साथ ध्वजारोहण करते हुए डायट प्रवक्ता हरेश कुमार सिंह, सर्व व्यवस्था प्रमुख कृष्ण कांत मिश्रा और कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद सारस्वत।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाते हुए।
वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षाविद त्रिलोक चंद दुबे एवं कॉलोनी के परम सम्मानित सदस्य एवं मातृशक्ति।
कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण करते हुए चेतना सारस्वत।
कार्यक्रम की प्रस्तावना, अतिथि परिचय एवं स्वागत कराते हुए कार्यक्रम संयोजक श्री प्रहलाद सारस्वत।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह जी का स्वागत करते हुए रिटायर्ड सूबेदार मेजर एवं शिक्षाविद् प्रेम सिंह कुंतल।
विशिष्ट अतिथि श्री रघुवीर सिंह जी का स्वागत करते हुए फाइनेंसियल एडवाइजर श्री लोकेश जी।
विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चंद्र जी का स्वागत करते हुए डायट प्रवक्ता हरेश कुमार सिंह।
विशिष्ट अतिथि गैलंट्री अवॉर्ड विजेता श्री राम बाबू सिंह जी का स्वागत करते हुए बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मेंद्र गावर।
वित्तीय सलाहकार श्री लोकेश जी के साथ श्री हरेश जी, श्री संदीप तोमर जी, श्री जगदीश जी चौधरी और श्री कृष्ण कांत मिश्रा जी।
कॉलोनी के सम्मानित सदस्यों के साथ बिल्कुल दाहिनी तरफ भैया हेमंत सिंह कुंतल।
भैया वंश अपना हिंदी भाषण प्रस्तुुत करते हुए।
कार्यक्रम के संचालक भैया सचिन।
'अपने महापुरुषों को जानें' प्रतियोगिता कराते हुए श्री लोकेश जी और श्री प्रहलाद जी।
'महापुरुषों को जानें' प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए हमारे नन्हे मुन्ने कलाकार।
'महापुरुषों को जानें' प्रतियोगिता में पंडित जवाहरलाल नेहरू के फोटो को देखकर खुश होते हुए बच्चे।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए रिटायर्ड सूबेदार मेजर श्री प्रेम सिंह कुंतल ।
.
नन्हे-मुन्ने कलाकारों के साथ प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए श्री लोकेश जी।
शहीद भगत सिंह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सर्व व्यवस्था प्रमुख श्री कृष्ण कांत मिश्रा।
पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में बच्चों को बताते हुए श्रीमती सीता शर्मा।
श्रीमती इंदिरा गांधी के बारे में बताते हुए हमारी नन्हीं परी।
आजादी के पर्व पर तिरंगा हाथ में लिए डॉ धर्मेंद्र गावर मध्य में श्री हरेश कुमार सिंह, श्री संजीव कुमार सिंह के साथ श्री जगदीश चौधरी।
मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह जी आशीर्वचन देते हुए ।
कलाकारों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त करते हुए परी, कुमकुम, शिवानी, साक्षी और मान्या सिंह।
विशिष्ट अतिथि श्री रघुवीर सिंह जी से आशीर्वाद लेते हुए हमारे कलाकार भैया भुवनेश ,यीशु, नीशु और वंश।
कलाकारों को पुरस्कृत करते हुए श्री रघुवीर सिंह जी के साथ श्री प्रहलाद सारस्वत, श्री कृष्ण कांत मिश्रा, डॉ धर्मेंद्र गावर, श्री दिनेश शर्मा, श्री संजीव कुमार सिंह, श्री लोकेश चौधरी और श्री त्रिलोक चंद दुबे।
हिंदी भाषण और देश भक्ति गीत में सहभागिता करने वाले भैया वंश को पुरस्कृत करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री नेम सिंह जी के साथ श्री हरेश कुमार सिंह और श्री प्रहलाद सारस्वत।
बाल कलाकारों के साथ हमारे विशिष्ट अतिथि महानुभाव एवं व्यवस्था टीम।
कार्यक्रम के संचालक भैया सचिन को पुरस्कार देती हुई श्रीमती सीमा चौधरी के साथ श्रीमती जयलक्ष्मी सारस्वत और श्री प्रहलाद सारस्वत।
श्रीमती सीमा चौधरी और श्रीमती जयलक्ष्मी सारस्वत स्वयं अपना पुरस्कार प्राप्त करती हुई कॉलोनी की सम्मानित सदस्याओं से।
ब्रज के जाने-माने कलाकार पंडित दिनेश शर्मा जी को उनके शानदार नृत्य पर पुरस्कृत करती हुईं स्वयं उनकी पत्नी श्रीमती रीना शर्मा साथ में डॉ धर्मेंद्र गावर झंडा लहराते हुए।
कार्यक्रम संचालक भैया सचिन को पुरस्कार देते हुए सम्मानित माताजी ,श्रीमती रीना शर्मा के साथ पंडित दिनेश शर्मा ।
पंडित दिनेश जी के सहयोगी भैया को पुरस्कृत करती हुई परम सम्मानित माताजी।
कार्यक्रम के समापन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डायट प्रवक्ता श्री हरेश कुमार सिंह के साथ श्री कृष्ण कांत मिश्रा।
कार्यक्रम के अंत में कुछ जरूरी सूचना देते हुए कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रहलाद सारस्वत के साथ संचालक भैया सचिन।
कार्यक्रम को व्यवस्थित और सफल कराने में योगदान करने वाले भैया शुभम चौधरी उर्फ जीतू भाई और भैया हेमंत कुंतल।
वरिष्ठ पत्रकार , कॉलोनी के मीडिया प्रभारी एवं शिक्षाविद् पंडित त्रिलोक चंद दुबे के द्वारा कार्यक्रम से पहले यह खबर छपवाई गई।
कार्यक्रम के पश्चात आदरणीय त्रिलोकचंद दुबे जी के द्वारा यह खबर भी छपवाई गई।
ब्रज के जानेे-माने कलाकार, पत्रकार पंडित दिनेश शर्मा द्वारा यह खबर न्यूज़ चैनल पर दिखाई गई।
कार्यक्रम की व्यवस्था टीम-
श्री कृष्ण कांत मिश्रा आचार्य श्रीजी बाबा स.वि.म. मथुरा-सर्व व्यवस्था प्रमुख।
श्री प्रहलाद सारस्वत आचार्य श्रीजी बाबा स.वि.म. मथुरा-कार्यक्रम संयोजक।
श्री हरेश कुमार सिंह प्रवक्ता जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा- वित्तीय प्रबंधन प्रमुख।
श्री लोकेश चौधरी वित्तीय सलाहकार-महापुरुषों को जानें प्रतियोगिता।
श्री संजीव कुमार सिंह प्रवक्ता सेठ बीएन पोद्दार कॉलेज मथुरा-ध्वज पोल एवं ध्वजारोहण।
पंडित दिनेश शर्मा अंतर्राष्ट्रीय रासलीला कलाकार- साउण्ड व्यवस्था।
भैया अमित चौधरी-तकनीकी सहायक
कु.चेतना सारस्वत-लाइव प्रसारण प्रमुख।
डॉ धर्मेंद्र गावर बाल रोग विशेषज्ञ- जल व्यवस्था।
भैया शुभम चौधरी (जीतू भाई), भैया हेमंत कुंतल--
मंच ,आसन, फोटोग्राफी और मिष्ठान वितरण।
Prepared By-
Mr. Prahlad Saraswat
(15th August Programme Coordinator)
PGT Computer Science, CTO NCC
Shriji Baba Saraswati Vidya Mandir, Mathura
Tags:
Important Days